Ticker

6/recent/ticker-posts

Rosa संस्थान के द्वारा किया गया युवा सहभागिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 


चंदौली/ 14/7/2024 दिन रविवार से दिनांक 15/7/2024 सोमवार को रोजा संस्थान और ग्रामीण विकास संस्थान मऊ के सहयोग से ग्राम पंचायत बीकापुर चकिया चंदौली के पंचायत भवन पर दो दिवसीय युवा सहभागिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे जेंडर क्या है और जेंडर के उद्देश्य के बारे में युवाओं से चर्चा किया गया। जिसमें बताया गया कि जेंडर एक सामाजिक क्रिया हैं जिसमें और स्थान के आधार पर परिवर्तन होता रहता हैं । शिवकुमार वर्मा के द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया।तत्पश्चात युवाओं से जेंडर पर आधारित गतिविधी कराया गया।



द्वितीय में पितृसता पर प्रशिक्षण दिया गया जिसमे बताया गया कि अभी भी हमारे समाज में अभी भी सता पुरुषों के ही हाथ में ही हैं अभी भी घर के सभी निर्णय पुरुषों द्वारा ही लिया जाता हैं। महिलाओ को पर्दे में घर के अंदर रखा जाता हैं और पुरुष कही भी आ जा सकते हैं। महिलाओ और पुरुषों में होने वाले इन भेदभाव को रोक कर एक ऐसे समाज का निर्माण करना हैं जिसमें दोनों को एक समान अधिकार प्रदान किया जाए। तत्पश्चात समन्वक उमाश्री के द्वारा युवाओं से जेंडर और पितृसता पर चर्चा करते हुवे उनसे कुछ प्रश्न भी किया गया। युवाओं से गतिविधि भी कराया गया। मास्टर ट्रेनर प्रीति द्वारा अन्त में दो दिवसीय प्रशिक्षण से क्या सीखे उसका अनुभव चार्ट पेपर पर साझा किया गया । प्रशिक्षण में रीना शर्मा, समीम अख्तर, आराधना, अरमा शामिल रही।

Post a Comment

0 Comments