चंदौली/ आज दिनांक 06-07-2024 को Rosa संस्थान और सहयोगी ग्रामीण विकास संस्थान मऊ के सहयोग से ग्राम पंचायत – विजयपुरवा के आंगनवाड़ी केन्द्र पर हेल्थ कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें किशोरियों और महिलाओ हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, डाइग्नोस्टिक जाँच कर C.H.O रिंकी जी औरANM प्रीति जी जी के द्वारा किया गया आयरन , कैल्शियम,मल्टीविटामीन्स , एलवेंडाजोल पैरासीटामोल, संबंधीत बिमारियों की मरीजों को दवा वितरित किया गया ।
साथ ही संचारी रोगों पर एक जागरूकता अभियान किया गया
जिनमें प्रथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार,संगिनी बिलकिस बानो के द्वारा बताया गया की ये बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है जैसे:– मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, हैजा आदि । इसके बचाव में साफ सफाई पे ध्यान देने के लिए और हाथों को साफ करने के प्रकार को बताया गया।
Rosa संस्थान के टीम समन्वयक उमाश्री के द्वारा एनीमिया के लक्षण और वचाव के बारे में संवेदित की , मास्टर ट्रेनर प्रीति जायसवाल सेनेटरी नैपकिन एवं स्वच्छ कपड़ा का प्रयोग एवं डिस्पोज करने के बारे मे संवेदित की , रीना शर्मा , शमीम अख्तर शामिल रही आशा नीलम, और आंगनवाड़ी हुमैरा खातून, आंगनवाडी साहिन बेगम, आंगनवाडी सहायिका प्यारी देवी ने टी डी के टीके के बारे मे संवेदित की l आँगनवाड़ी हुमैरा खातून और साहिन बेगम ने खानपान के बारे मे संवेदित की
93किशोरियों और महिलाओं का एनीमिया जांच और दवा दी गयी
साजिदा , खुशी, मैरीन, सिवांगी, जोया,सोनम, सौम्या, साइना, रुबीना,नाजिया , कैसरी, सकिरा बेगम, सितारा , इत्यादि 93 किशोरी बालिकाऐंमहिलाओं ने प्रतिभाग किया।






0 Comments