Ticker

6/recent/ticker-posts

सबसे अधिक 1.65 लाख की इनामी कुश्ती बराबरी पर छूटी

 लोकपति सिंह मौर्य (जिला संवाददाता)



ऐतिहासिक दंगल का हुआ आयोजन



चंदौली। भगवान श्रीकृष्ण के बरही के उपलक्ष्य में बुधवार को सिकंदरपुर गांव स्थित अखाड़े पर दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने दंगल का उद्घाटन किया। विधायक कैलाश आचार्य ने दो पहलवानों को हाथ मिलवा कर कुश्ती की शुरुवात किए । दंगल में 50 जोड़ी पहलवानों ने भाग लिया । सिकंदरपुर के गोलू ने कृष्णा को पराजित किया । इस बार की सबसे अधिक इनाम रु 1.65 लाख की कुश्ती बराबरी पर छूटी। 1.65 लाख का इनामी कुश्ती गाजीपुर के रितेश और दिल्ली के शालिकनूर के बीच हुई लेकिन कुश्ती बराबरी पर छूटी ।

दंगल में अयोध्या के राजू कुशवाहा और नैपुरा के शंकर, महाराजगंज के सोनू व डीएलडब्यू के रोहित, सैयदराजा के शमशेर और बलिया के सर्वेश, दिल्ली के आशीष और बलिया के के छोटू, डाड़ी के सदानंद यादव और डीएलडब्यू के जसवंत गिरी के बीच कुश्ती रोमांचक रही। सिकंदरपुर के मुलायम, सरसा के चंदन और अजगरा के शिवम ने प्रतिद्वंद्वी को पटकनी दी। सिकंदरपुर में दंगल प्रेमियों की हजारों की संख्या में रही भीड़।  इस दौरान चकिया विधायक कैलाश आचार्य, चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता, सुनील यादव ,  हीरा यादव, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, बब्बन यादव और राजीव पाठक शंकर दादा। रेफरी पन्ना यादव, फूलचंद पाल, संचालन पूर्व प्रधान राजीव पाठक ने किया।

Post a Comment

0 Comments