शशि शेखर (संवाददाता)
बीआरसी से प्रशिक्षण कर जा रही थी घर
शहाबगंज/चन्दौली। थाना क्षेत्र के अतायस्तगंज गांव के समीप स्विफ्ट कार व पिकअप के आमने-सामने की टक्कर से कार सवार शिक्षामित्र घायल हो गई। घायल का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया।
राममाड़ो गांव की महिला शिक्षामित्र प्रिति तिवारी व उमा देवी बीआरसी पर प्रशिक्षण के लिए गयी थी। ट्रेनिंग खत्म होने पर शाम को अपने घर जा रही थी।वह जैसे ही चकिया चन्दौली मार्ग पर अतायस्तगंज गांव के पास पहुंची सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर स्विफ्ट कार को मार दिया।जिससे महिला शिक्षामित्र प्रीति तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस पिकअप ड्राइवर को पकड़ कर थाने ले गई।एस आई रामचन्द्र साही ने बताया कि पिकअप चालक को पकड़ कर थाने लाया गया है। वही घायल महिला का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है।






0 Comments