Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय पोषण माह का किया गया शुभारंभ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दी गयी जानकारी

 



शशि शेखर (संवाददाता)

शहाबगंज/चन्दौली। बाल विकास सेवा एवं  पुष्टाहार विभाग द्वारा शुक्रवार को विकास खंड के सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया।जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री को पोषण माह के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।


खण्डों विकास अधिकारी  दिनेश सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को अपने कर्तव्यों का बोध कराते हुए बताया की आप लोगों के उपल विशेष जिम्मेदारी है कि गांव को स्वस्थ  रखे। मां के गर्भ धारण से लेकर बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी का निर्वहन करें।समय समय पर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जानकारी दे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी  डा०नीलेश कुमार मालवीय ने बताया की गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सर्तक रहे।खास कर समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण व एनिमीया की  जांच अवश्य कराये।

बाल विकास परियोजना धिकारी आनंद सिंह ने बताया को पोषण माह एक सितम्बर से 30सितम्वर तक पोषण माह का अभियान चलाना है।जिसमें बच्चों के बृध्दीनिगरानी, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण व एनिमीया की जांच के साथ स्वस्थ्य बाल बालिका स्पर्धा,,, अभिभावक मीटिंग गांव में शिक्षा चौपाल व पोषण की जानकारी गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दें। बच्चों उपर आहार के बारे में जानकारी माताओं को अवश्य दें।

शहाबगंज के दो बच्चों सानवी व पुर्वा का अन्नप्राशन व गर्भवती महिला चन्द्र कला व स्नो वाहनों की खण्ड़ विकास अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी ने गोद भराई किया।इस दौरान  सुपर वाइजर शशी यादव,गीता तिवारी, सावित्री देवी।व आंगनबाड़ी गीता ,कौशल्या,कंचन,आशा,बीना ,सत्यापाल,अर्पणा, पुष्पा,मंजू, रेखा सहित आदी आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थीं।

Post a Comment

0 Comments