Ticker

6/recent/ticker-posts

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

 शशि शेखर (संवाददाता)


दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

बिना भेदभाव के सभी पात्रों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में किया पौधरोपण

शहाबगंज। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अरविंद सिंह पटेल ने शनिवार को ब्लाक मुख्यालय पर पहुंच कर शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग व विकास विभाग में चलाई जा रही योजनाओं के बाबत जानकारी प्राप्त किया। इन्होंने सभी योजनाओं को बिना भेदभाव के सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने को कहां। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में अमरुद के पेड़ का रोपण किया।

मंत्री अरविंद सिंह ने सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे जहां अस्पताल कर्मियों व मरीजों से मिलकर इलाज के बाबत जानकारी लिया।लैब में जाकर एलटी अमरनाथ जांच के बारे में पूछताछ किया। इसके बाद प्रसव कक्ष में जाकर गर्भवती महिलाओं के बाबत जानकारी लिया। वही इनको मिलने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। इशापुर कला की बनवासी महिला रीता देवी से प्रसव के बारे में पूछताछ किया। वही प्रसव के दौरान आने वाली समस्या के बाबत पूछताछ किया।चार बच्चे होने की जानकारी होने पर नसबंदी कराने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद अर्ध्य निर्मित बंद पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया। जहां पुनः निर्माण कार्य चालू कराने के लिए शासन में बात रखने की बात कही।

तत्पश्चात विकास खण्ड कार्यालय में पहुंच कर आवास, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, पेंशन, समितियों द्वारा धान खरीद व कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी लिया। इसके बाद सभी कर्मचारियों को कहां कि बिना भेदभाव के सभी योजनाओं का क्रियान्वयन ईमानदारी पूर्वक किया जाय।

इस अवसर ब्लाक प्रमुख गीता देवी,बीडीओ दिनेश सिंह, एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, डाक्टर निलेश मालवीय,एडीओ सुनिल कुमार पाल,अजय सिंह, पियुष कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार बिन्द, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments