Ticker

6/recent/ticker-posts

वाहन चेकिंग से वाहन चालकों में मचा हड़कंप

 



✒️जलील अंसारी

कमालपुर/चन्दौली।क़स्बा में चेकिंग अभियान को लेकर वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया।पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का ई - चालान करते हुए जुर्माना लगाया ।


पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे क़े निर्देशन में कमालपुर चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश ने अपने टीम क़े साथ लगातार एक सप्ताह से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है l इस अभियान क़े दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बाईक पे तीन सवारी व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक क़े अनुरूप नंबर प्लेट न लगाये जाने, बिना परमिट और बिना फ़िटनेस की चल रही वाहनों पर कुल साठ वाहनों का ई - चालान करते हुए लगभग   सत्तर हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया  तथा  पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर  शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु लगातार भ्रमणशील  कमालपुर चौंकी  क्षेत्र  क़े अंतर्गत सभी बैंक,पोस्ट ऑफिस, ग्राहक सेवा केंद्र व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ,सर्राफा दुकानों व उसके आसपास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की गईl इस प्रकार कमालपुर चौराहों पर यातायात अपराधों क़े विरुद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों क़े पालन करने हेतु जैसे - नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि क़े सम्बन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि अपने जीवन कि रक्षा हेतु चार पहिया वाहन में " सीट बेल्ट " व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट " का प्रयोग अवश्य करें l इस दौरान कमालपुर चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश ने कहा कि पुलिस अधीक्षक क़े इस सख्त अभियान का उद्देश्य शहर व ग्रामीण क्षेत्र में यातायात व्यवस्था  को बेहतर बनाना और दुर्घटनाओ को कम करना है हम इस अभियान को पूरी ताकत से सफल बनायेगे। 

Post a Comment

0 Comments