चकिया/चंदौली। नगर पंचायत चकिया में बढ़े हुए टैक्स के विरोध में आज जन संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक कैलाश आचार्य से उनके आवास पर मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें नगर में टैक्स वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में लालचन्द एडवोकेट, सुभाष खरवार और विनोद सिंह गणित शामिल थे।
प्रतिनिधि मंडल ने चकिया विधायक से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करने और स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुनने की अपील की। इस मुलाकात के दौरान टैक्स वृद्धि से आम जनता पर पड़ रहे आर्थिक बोझ को प्रमुखता से उठाया गया। विधायक कैलाश आचार्य ने प्रतिनिधि मंडल की बात सुनने के बाद आश्वासन दिया कि वह इस मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।





0 Comments