चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवा में "स्कूल चलो अभियान" के तहत एक जागरूकता जुलूस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शिक्षा के महत्व को लेकर जुलूस निकाला। जुलूस का उद्देश्य अभिभावकों और समुदाय को बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में शिक्षकगण इंद्रावती, सलीमुल्लाह, पदमावती देवी और कन्हैया गुप्ता मौजूद रहे। जुलूस में शामिल बच्चे हाथों में तख्तियां और नारे लगाते हुए गांव की गलियों से गुजरे, जिससे शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया।
प्रधानाध्यापक विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि "स्कूल चलो अभियान" का मुख्य लक्ष्य हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ना और शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए हम शिक्षक और बच्चे मिलकर घर-घर जाकर अभिभावकों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।"
कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों ने भी बच्चों के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया। जुलूस के बाद स्कूल परिसर में एक छोटी गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें शिक्षा के महत्व पर चर्चा हुई। इस पहल से स्थानीय लोगों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली।
यह अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की पहल का हिस्सा है, जिसके तहत प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ करने और बच्चों को स्कूल से जोड़ने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।





0 Comments