चंदौली जिले के सिकंदरपुर गांव में एक दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय सुरेश केशरी की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है, जब सुरेश अपने घर की छत पर साफ-सफाई कर रहे थे। इस दौरान उन्हें बिजली का करंट लग गया, जिसके कारण वह छत से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों ने तुरंत सुरेश को चकिया के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान गुरुवार सुबह करीब छह बजे सुरेश ने दम तोड़ दिया।
सुरेश के बड़े भाई दिनेश केशरी ने बताया कि सुरेश छत के बारजे पर साफ-सफाई कर रहे थे, तभी बिजली के केबल से करंट लगने के कारण वह असंतुलित होकर नीचे गिर गए। परिजनों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
सुरेश, अपने पिता केशव केशरी के तीन पुत्रों में सबसे छोटे थे। उनकी शादी सात वर्ष पहले हुई थी और उनकी एक छोटी बेटी भी है। सुरेश की असमय मृत्यु की खबर मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और घर में मातम छाया हुआ है।





0 Comments