Ticker

6/recent/ticker-posts

चकिया में सड़क हादसे में 55 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत

 


चकिया/चंदौली। (संवाददाता): चकिया कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद नवीन सब्जी मंडी के पास शनिवार सुबह एक दुखद सड़क हादसे में 55 वर्षीय चेखुरी की मौत हो गई। सोनहुल (रसूलपुर) निवासी चेखुरी साइकिल से सैदूपुर दवा लेने गए थे। दवा लेकर लौटते समय मोहम्मदाबाद नवीन सब्जी मंडी के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चेखुरी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत एम्बुलेंस द्वारा चकिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही चकिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही में जुट गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

Post a Comment

0 Comments