बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर इतनी जोरदार की वाइक में लगी आग , वाइक सवार ट्रामा सेन्टर रेफर
नौगढ़। राजदरी जल प्रपात पर घूमने के लिए बाईक से जा रहे चकिया थाना क्षेत्र के तिलौरी गांव निवासी पवन जायसवाल व पिंकू जमसोती गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही टैक्टर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर इतना जबरदस्त हुयी की मोटरसाइकिल के ईधन से लगी आग से टैक्टर जल कर खाक हो गया। दोनो घायलो को चकिया मे ईलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर पवन की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने टामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
इस बारे में बताया जाता है कि हिनौतघाट गांव के कोटेदार प्यारेलाल की टैक्टर टाली लेकर चालक रविवार को दोपहर मे उनके पैतृक गांव शिकारगंज के लिए जा रहा था कि नौगढ चकिया मुख्य मार्ग पर जमसोती गांव से आगे जैसे ही मोड़ पर पहुंचा ।तभी मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे बाईक सवार पवन जायसवाल व पिंकू निवासी तिलौरी थाना चकिया टैक्टर से आमने सामने टकरा गये जिसमे दोनो बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर इतनी जबरदस्त हुयी की बाईक के पेटोल से टैक्टर मे आग लग गयी। धू धू कर जलती हुयी टैक्टर को देख चालक बूल्लू कूद कर जान बचाया। बाईक सवार दोनो घायलो को राहगीरो के सहयोग से राजकीय उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया पहुंचाया गया जहां पर पवन की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने टामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
लोक मीडिया दैनिक – एक भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल लोक मीडिया दैनिक एक स्वतंत्र और निष्पक्ष हिंदी समाचार पोर्टल है, जो देश-विदेश की ताज़ा खबरों को सरल, सटीक और विश्वसनीय तरीके से पाठकों तक पहुँचाने का प्रयास करता है। यह पोर्टल राजनीति, समाज, अर्थव्यवस्था, खेल, शिक्षा, मनोरंजन, तकनीक और जनसरोकारों से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशित करता है। इसका उद्देश्य जनता की आवाज़ को मुख्यधारा तक पहुँचाना और उन मुद्दों को सामने लाना है जो आम लोगों के जीवन से जुड़े हैं। लोक मीडिया दैनिक पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए तथ्यों पर आधारित खबरें प्रस्तुत करने में विश्वास रखता है।
0 Comments