लोकपति सिंह (संवाददाता)
एल एम डी न्यूज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क चन्दौली
अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) वीरेन्द्र सिंह यादव द्वारा आज दिनांक 15/07/2019 को थाना इलिया का मुआयना किया गया। थाना कार्यालय के समस्त अभिलेखों व शस्त्रों की गहनता से जांच-पड़ताल कर उसके रख रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तत्पश्चात थाने के भोजनालय, बैरक, आवास व शौचालय आदि का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक इलिया सन्तोष कुमार राय को साफ सफाई व थाने में लगने वाले बरसात के पानी की निकासी हेतु प्रबन्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही थाना परिसर में वृक्षारोपण भी उनके द्वारा किया गया।
0 Comments