Ticker

6/recent/ticker-posts

एएसपी (नक्सल) ने थाना इलिया का किया मुआयना, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

लोकपति सिंह (संवाददाता) एल एम डी न्यूज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क चन्दौली
अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) वीरेन्द्र सिंह यादव द्वारा आज दिनांक 15/07/2019 को थाना इलिया का मुआयना किया गया। थाना कार्यालय के समस्त अभिलेखों व शस्त्रों की गहनता से जांच-पड़ताल कर उसके रख रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तत्पश्चात थाने के भोजनालय, बैरक, आवास व शौचालय आदि का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक इलिया सन्तोष कुमार राय को साफ सफाई व थाने में लगने वाले बरसात के पानी की निकासी हेतु प्रबन्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही थाना परिसर में वृक्षारोपण भी उनके द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments