Ticker

6/recent/ticker-posts

खबर का असर । खरौझा बंधी का मरम्मत कार्य शुरू

लोकपति सिंह (संवाददाता)

एल एम डी न्यूज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क चन्दौली

 सैदूपुर ।क्षेत्र के खरौझा गांव के पास टूटी बंधी के तटबंध का मरम्मत  कार्य पीडब्लूडी व बंधी डिवीजन द्वारा शुरू हो गया।जिसमें ग्रामीणों में आवागमन शुरू होने व आगामी बरसात होने पर पानी इकट्ठा होने की समभावना बढ़ गयी हैं।खरौझा गांव स्थित बंधी पानी के दबाव के कारण गुरुवार को टूट गयी।जिसके कारण बंधी का सारा पानी बह गया।पानी बहने से किसानों के सामने धान की रोपाई की समस्या पैदा हो गयी।वहीं खरौझा अर्जी मार्ग भी बह गया।जिसके कारण दर्जन भर गांवों का समपर्क भी टूट गया।लेकिन शनिवार को पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क का मरम्मत का शुरू कर दिया।वहीं बंधी डिवीजन ने भी मिट्टी भराई का शुरू कर दिया।जिससे मरम्मत का समय रहते पूर्ण किया जा सके।किसान उमाशंकर मौर्य,दिनेश मौर्य,राजकुमार, विनीत कुमार, संगरु विश्वकर्मा, बिहारी विश्वकर्मा, निर्मल विश्वकर्मा ने कहां कि बंधी में बने सुराख के मरम्मत के लिए विभाग को बताया गया।लेकिन समय रहते मरम्मत नहीं होने के कारण बंधी टूट गयी।अब मरम्मत कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में कुछ आस जगी है कि देर सबेर बरसात होने पर पानी इकट्ठा हो जायेगी।

Post a Comment

0 Comments