लोकपति सिंह (संवाददाता)
एल एम डी न्यूज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क चन्दौली
कस्बे के शहाबगंज स्थित यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा में कर्मचारी न होने के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने बैंक में हंगामा करते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
कस्बे के शहाबगंज बाजार में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया स्थित है। इसमें कस्बे व देहात के साथ ही करीब 50 हजार उपभोक्ताओं के खाते हैं। पिछले कई माह से बैक में कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण उपभोक्ताओं के सामने समस्या खड़ी हो गई है। खाता धारक अपने खाते का केवाइसी नहीं करा पा रहे है बार बार शाखा प्रबंधक व उच्चअधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। सोमवार को जब बैंक खुला तो उपभोक्ताओं की भीड़ लग गई, लेकिन बैंक परिसर में चपरासी व कैशियर के अलावा कर्मचारी न होने के कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ा। जिससे उपभोक्ताओं में काफी रोष है। कान्हा ,शोभनाथ,अविनाश,सोनू, राहुल, बिनोद, उमेश, उमरदीन, सुलेमान आदि का कहना है कि कई माह से न तो बैंक में एकाउंटेंट है ओर न ही कर्मचारी पूरे है जिसके कारण उपभोक्ता अपने काम कराने के लिए आए दिन बैंक के चक्कर लगा रहे है। उनका कहना यह भी रहा की बैंक का गार्ड भी कुछ पूछने पर भड़क जाता है और गेट से बाहर कर देता है।

0 Comments