लोकपति सिंह (संवाददाता)
पत्रकार प्रेस क्लब जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह के साथ जफराबाद थाने के एसआई विनोद सचान द्वारा दुर्व्यवहार किए जाए के मामले में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम पाठक के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल आज दिनांक 16 जुलाई 19 को जौनपुर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर सीओ सिटी नृपेंद्र जी से मुलाकात कर उन्हें मामले में विस्तृत जानकारी दी। उसके बाद पत्रकार प्रेस क्लब का कुनबा एसपी जौनपुर श्री विपिन कुमार मिश्रा के आवास पर पहुंचा। जहां पत्रकारों ने उनसे मुलाकात कर पत्रकार अखिलेश सिंह के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में संपूर्ण घटना की जानकारी देकर आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी श्री मिश्रा ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट आते ही दुर्व्यवहार करने वाले दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एसपी से मिलने वालों में प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम पाठक, वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष श्री पंकज भूषण मिश्रा, जौनपुर जिला अध्यक्ष श्री कृपा शंकर यादव, जौनपुर जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, शशीकांत मौर्य, अजीत सिंह, शिशु तिवारी, राजकुमार, इजहार हुसैन, अंकित श्रीवास्तव, गुलजार अली, कमलेश यादव, प्रदीप सिंह, रामाज्ञा यादव, सहित दर्जनों पीपीसी के पत्रकार उपस्थित रहे।

0 Comments