Ticker

6/recent/ticker-posts

नहर में गिरी टेम्पो बाल बाल बची महिला

लोकपति सिंह (संवाददाता)

शहाबगंज/चन्दौली । थाना क्षेत्र के अतायस्तगंज गांव के पास लेफ्ट कर्मनाशा नहर में टेम्पो पलट जाने से महिला जहां बाल बाल बच गयी।वहीं चालक सहित अन्य लोग फरार हो गये।बजनपुरवा गांव की रामदेई 60 वर्ष तियरा पुल के पास टेम्पो पर सवार होकर शहाबगंज जा रही थी।टेम्पो जैसे ही अतायस्तगंज गांव के पास पहुंची टेम्पो अनियंत्रित होकर पानी से भरे नहर में चली गयी।चालक सहित टेम्पो में बैठे अन्य लोग किसी प्रकार गाड़ी से बाहर निकलकर फरार हो गये।महिला को आसपास के लोगों ने पानी में कूदकर बाहर निकला,जिसके कारण महिला को हल्की चोटे आई ग्रामीणों द्वारा 108 एम्बुलेंस को सूचना देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज में इलाज करया गया।वहीं गाड़ी में सवार अन्य लोगों के फरार हो जाने को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं ब्याप्त रही।

Post a Comment

0 Comments