लोकपति सिंह (संवाददाता)
पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री हेमन्त कुटियाल द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशके क्रम थाना अलीनगर उ0नि0 ताराचन्द्र सिंह मय हमराह का0 रत्नेश पाण्डेय व का0 सूर्यप्रकाश के साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग कर रहे थे कि चकिया तिराहे से मानस नगर गेट के बीच गश्त कर रहे
थे कि एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया जिसे रोककर नाम व पता पूछते हुए खड़े रहने का कारण पूछा तो उसने अपना नाम पंकज कुमार पुत्र स्व0 शिवप्रसाद श्रीवास्तव निवासी नया बाजार थाना शेरघाटी जनपद गया बिहार।बताया, ब्रेजा कार नं0 JH01DC4229 की तलाशी ली गई जिसके कब्जे से एक पुलिस की फर्जी आईडी बरामद हुई।अभियुक्त से कड़ाई से पूछा गया तो बताया कि मैं जनता/व्यक्तियों में पुलिस का भय दिखाकर डराया धमकाता व पैसा वसूला करता हूँ। जिस पर उ0नि0 द्वारा अभियुक्त को थाना अलीनगर लाया गया व उसके विरुद्ध मु0अ0सं0-331/19 धारा 170/420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना अलीनगर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार जो पुलिस की फर्जी आईडी बनाकर लोगों को पुलिस का भय दिखाकर डराना व धमकी देता।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री हेमन्त कुटियाल द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशके क्रम थाना अलीनगर उ0नि0 ताराचन्द्र सिंह मय हमराह का0 रत्नेश पाण्डेय व का0 सूर्यप्रकाश के साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग कर रहे थे कि चकिया तिराहे से मानस नगर गेट के बीच गश्त कर रहे
थे कि एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया जिसे रोककर नाम व पता पूछते हुए खड़े रहने का कारण पूछा तो उसने अपना नाम पंकज कुमार पुत्र स्व0 शिवप्रसाद श्रीवास्तव निवासी नया बाजार थाना शेरघाटी जनपद गया बिहार।बताया, ब्रेजा कार नं0 JH01DC4229 की तलाशी ली गई जिसके कब्जे से एक पुलिस की फर्जी आईडी बरामद हुई।अभियुक्त से कड़ाई से पूछा गया तो बताया कि मैं जनता/व्यक्तियों में पुलिस का भय दिखाकर डराया धमकाता व पैसा वसूला करता हूँ। जिस पर उ0नि0 द्वारा अभियुक्त को थाना अलीनगर लाया गया व उसके विरुद्ध मु0अ0सं0-331/19 धारा 170/420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।





0 Comments