Ticker

6/recent/ticker-posts

वाहनों से अवैध वसूली तथा जनता से अभद्र व्यवहार करनें पर दो सिपाही निलम्बित

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)

 चौकी महुजी थाना धीना जनपद चन्दौली पर नियुक्त आरक्षी विपिन सिंह व सन्तोष सरोज द्वारा दो दिन पूर्व महुजी नाला के पास वाहनों से अवैध वसूली की जा रही थी जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा था जिस पर वहां से गुजर रहे व्यक्ति द्वारा इस सम्बन्ध में टोका-टिप्पणी की गयी तो उनके साथ भी उक्त आरक्षियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक चन्दौली को जानकारी प्राप्त होने पर जांच में घटना सत्य पायी गयी। आरक्षी विपिन सिंह व सन्तोष सरोज द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही करनें, उदासीनता व अकर्मण्यता का परिचय देते हुए आम जन मानस में पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में आज दिनांक 04/09/2019 को पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा दोनों आरक्षियों को निलंबित किया गया।

Post a Comment

0 Comments