Ticker

6/recent/ticker-posts

जीवित्पुत्रिका व्रत रखकर महिलाओं ने किया पूजन अर्चन

उमाशंकर (संवाददाता)

चकिया तहसील क्षेत्र के क्षेत्रों में जीवित्पुत्रिका  ब्रत रख कर महिलाएं ढोल नगाड़े के साथ की धूमधाम से पूजा  अर्चना ।  महिलाओं द्वारा अपने बच्चों को  लंबे उम्र के लिए निर्जल रखी  व्रत जैसे मैं  ग्राम सभा  बरहुआँ, सैदूपुर , गांधीनगर ,शाहपुर, पालपुर, पड़रिया, खरौझा, सुल्तानपुर सरैया ऐसे बहुत से गांव में निर्जल व्रत रखकर महिलाओं ने अपने बच्चों के लिए किया पूजा-पाठ
 आरती मौर्य, गीता मौर्या ,मालती देवी, सुनीता यादव, निधि मौर्या, सलोनी मौर्या  प्रीति मौर्या आदि महिलाओं से पूछे जाने पर बोली यह एक कठिन व्रत है जिसमें महिला एकदम निर्जल व्रत रखती हैं और  जूतिया माता रानी को कहानियां सुनाती हैं और गीत सोहर गाती हैं पूजा के समापन के बाद चिलोरिया पक्षी का देखना बहुत ही शुभ माना जाता है

Post a Comment

0 Comments