लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
सैदूपुर।क्षेत्र के उसरी श्री कमला चंद्र इंटरनेशनल स्कूल का दीवार आकाशी बिजली मारने से भरभरा कर गिर गया
बताया जाता है कि शनिवार दोपहर में तेज बारिश के साथ बिजली की तड़क चमक हो रही थी कि अचानक उसरी गांव के अंतर्गत आने वाले विद्यालय श्री कमला चंद्र इंटरनेशनल स्कूल के दीवार पर बिजली लगने से 6 फीट का बाउंड्री दीवाल भरभरा कर गिर गया संयोग अच्छा था कि उस समय विद्यालय की छुट्टी हो चुकी थी और कोई बच्चे या व्यक्ति बाउंड्री के पास खड़ा नहीं था जोकि बहुत बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया ।
विद्यालय के प्रबंधक विकास कुमार पांडे ने बताया की विद्यालय की छुट्टी 1:00 बजे हो चुकी थी और लगभग 1:30 बजे से बरसात शुरू हो गई थी जो कि हम लोग विद्यालय पर ही थे हम लोग के सामने ही आकाशीय बिजली की चमक दीवार की तरफ दीखी और साथ ही इतना अत्यधिक आवाज में तड़क हुआ और देखते ही देखते दीवार भरभरा कर गिर गया और सहयोग अच्छा था कि दीवार के पास कोई खड़ा नहीं था जोकि बहुत बड़ा घटना होने से बाल-बाल बच गया
विद्यालय पर बाउंड्री को देखते हुए उपेंद्र पांडे, सोनल पांडे, सतीश पांडे, दिलीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट लोकपति सिंह
सैदूपुर।क्षेत्र के उसरी श्री कमला चंद्र इंटरनेशनल स्कूल का दीवार आकाशी बिजली मारने से भरभरा कर गिर गया
बताया जाता है कि शनिवार दोपहर में तेज बारिश के साथ बिजली की तड़क चमक हो रही थी कि अचानक उसरी गांव के अंतर्गत आने वाले विद्यालय श्री कमला चंद्र इंटरनेशनल स्कूल के दीवार पर बिजली लगने से 6 फीट का बाउंड्री दीवाल भरभरा कर गिर गया संयोग अच्छा था कि उस समय विद्यालय की छुट्टी हो चुकी थी और कोई बच्चे या व्यक्ति बाउंड्री के पास खड़ा नहीं था जोकि बहुत बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया ।
विद्यालय के प्रबंधक विकास कुमार पांडे ने बताया की विद्यालय की छुट्टी 1:00 बजे हो चुकी थी और लगभग 1:30 बजे से बरसात शुरू हो गई थी जो कि हम लोग विद्यालय पर ही थे हम लोग के सामने ही आकाशीय बिजली की चमक दीवार की तरफ दीखी और साथ ही इतना अत्यधिक आवाज में तड़क हुआ और देखते ही देखते दीवार भरभरा कर गिर गया और सहयोग अच्छा था कि दीवार के पास कोई खड़ा नहीं था जोकि बहुत बड़ा घटना होने से बाल-बाल बच गया
विद्यालय पर बाउंड्री को देखते हुए उपेंद्र पांडे, सोनल पांडे, सतीश पांडे, दिलीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट लोकपति सिंह






0 Comments