लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
सैदूपुर। चंदौली। कस्बा में पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को सैदूपुर व बसाढी गांव के ग्रामीणों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली का उद्देश्य लोगों को पॉलीथीन के प्रति जागरूक करना । एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी ने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कहा पालथीन से प्रदूषण होता है जिससे सभी लोग मिलकर के प्रदूषण मुक्त भारत को बनाने में सहयोग करें तथा अपने स्लोगन के माध्यम से ही सभी लोग को जागरूक किया, वहीं खुद भी इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल सिंह ने कहा प्लास्टिक यूज करने के बाद फेंक दिया जाता है जो कि मिट्टी के साथ कभी गलता नहीं है साथ ही प्रदूषण को बढ़ाता है रैली कार्यक्रम बसाढ़ी पंचायत भवन से निकली सैदूपुर बाजार व बसाढ़ी गाँव भ्रमण करते हुए किसान इंटर कालेज पर पहुंची, वहां से वापस पंचायत भवन आने पर समापन हुआ। इस दौरान दुकानदारों को कपड़े से बने झोले दिए। उनसे पॉलीथीन प्रयोग न करने की अपील की गई। रैली में एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी, सेक्रेटरी अनिल सिंह, मनोज कुमार जयसवाल, छोटे लाल,विक्रांत कुमार, नूरुल ,आजाद अंसारी, विजय कुमार, प्रवीण कुमार, हवलदार सिंह, सहित बाजारवासी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
सैदूपुर। चंदौली। कस्बा में पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को सैदूपुर व बसाढी गांव के ग्रामीणों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली का उद्देश्य लोगों को पॉलीथीन के प्रति जागरूक करना । एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी ने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कहा पालथीन से प्रदूषण होता है जिससे सभी लोग मिलकर के प्रदूषण मुक्त भारत को बनाने में सहयोग करें तथा अपने स्लोगन के माध्यम से ही सभी लोग को जागरूक किया, वहीं खुद भी इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल सिंह ने कहा प्लास्टिक यूज करने के बाद फेंक दिया जाता है जो कि मिट्टी के साथ कभी गलता नहीं है साथ ही प्रदूषण को बढ़ाता है रैली कार्यक्रम बसाढ़ी पंचायत भवन से निकली सैदूपुर बाजार व बसाढ़ी गाँव भ्रमण करते हुए किसान इंटर कालेज पर पहुंची, वहां से वापस पंचायत भवन आने पर समापन हुआ। इस दौरान दुकानदारों को कपड़े से बने झोले दिए। उनसे पॉलीथीन प्रयोग न करने की अपील की गई। रैली में एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी, सेक्रेटरी अनिल सिंह, मनोज कुमार जयसवाल, छोटे लाल,विक्रांत कुमार, नूरुल ,आजाद अंसारी, विजय कुमार, प्रवीण कुमार, हवलदार सिंह, सहित बाजारवासी व ग्रामीण उपस्थित रहे।





0 Comments