Ticker

6/recent/ticker-posts

मुगलसराय पुलिस द्वारा छापा मार कर पकड़ी गयी नकली सीमेंट की पैकिंग छपाई करने वाली फैक्ट्री

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)

मुगलसराय पुलिस द्वारा छापा मार कर पकड़ी गयी नकली सीमेंट की पैकिंग  छपाई करने वाली फैक्ट्री, 05 लाख से अधिक बोरियों सहित अन्य उपकरण व पदार्थों बरामद, फैक्ट्री संचालक को लिया गया हिरासत में

   चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार बरामद किये जा रहे नकली सीमेंट पर इस रैकेट के भण्डाफोड़ व इसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री हेमन्त कुटियाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर त्रिपुरारी पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा प्राप्त अभिसूचना के आधार पर आज दिनांक 02/12/2019 को शंकरपुर मोड़ औद्योगिक नगर क्षेत्र स्थित देव इंटरप्राइजेज पर छापा मारकर नकली सीमेंट की पैकिंग हेतु तैयार किये गये विभिन्न नामी गिरामी ब्रांडो  की 05 लाख से अधिक खाली बोरियों सहित अन्य उपकरण व पदार्थों को बरामद कर उक्त फैक्ट्री के संचालक देवकान्त पाल पुत्र अवधनरायण पाल निवासी शिवराम, थाना-चोलापुर, जनपद-वाराणसी को हिरासत में ले कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा इसमें संलिप्त अन्य लोगों की पहचान व गिरफ्तारी का प्रयास जारी हैं।

Post a Comment

0 Comments