चकिया /चंदौली । कोरोना काल में लगातार 24 घंटे ड्यूटी करने वाले 102, 108 व एएलएस एबुलेंस के ईएमटी व चालक अपनी जान जोखिम में डाल कर मरीजों का सेवा करते आ रहे हैं । जो बड़ा महत्वपूर्ण व सराहनीय कार्य माना जा रहा है । बता दें कि जनपद चंदौली के जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया पर कई एंबुलेंस कर्मी ऐसे भी हैं जो दूसरों का जीवन बचाने के प्रयास में करोना संक्रमित हो चुके ।
इसके बावजूद भी इनके कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही व सुस्ती नहीं बरती जा रही है ।जिसकी सराहना स्थानीय लोगों व हास्पिटल प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले चंदौली जनपद के चकिया ब्लाक में स्थित सीआरपीएफ कैंप में दो जवान कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जिन्हें 108 एंबुलेंस 3942 के ईएमटी मनोज कुमार पांडेय व चालक राम लखन यादव द्वारा सुरक्षित सनबीम स्कूल चंदौली में भर्ती करवाया गया। जिसके लिए स्थानीय सीओ व सीआरपीएफ द्वारा उनके कार्य की सराहनीय व महत्वपूर्ण योगदान बताया ।





0 Comments