Ticker

6/recent/ticker-posts

अभी अभी चकिया में हुआ दर्दनाक हादसा, इस जगह बाइक सवार ने वृद्ध को मारी जोरदार टक्कर , दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल


चकिया/  नगर पंचायत चकिया स्थित जामा मस्जिद के ठीक सामने आज शुक्रवार को दो बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कि 2 लोग मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को चकिया नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों को सर में गंभीर चोट लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली क्षेत्र के डोडापुर गांव निवासी अभय कुमार पांडेय उम्र 20 वर्ष अपने पल्सर वाहन बाइक से चकिया आए हुए थे, और जैसे ही चकिया जामा मस्जिद के पास पहुंचे ही थे कि अचानक सामने से आ रही  बाइक में भीड़ गए। इनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी, और दूसरी तरफ सामने वाले बाइक सवार तेजी से भागने का प्रयास करने लगे और उसी तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से चकिया नगर से सटे लालपुर गांव निवासी असलम 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।

 जहां घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों द्वारा तुरंत दोनों घायलों को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments