जीवन रक्षा के लिए पर्यावरण की रक्षा जरूरी- ताराशकंर
चकिया /चंदौली ।लोक मीडिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवां में सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जहां शिविर के पांचवे दिन मंगलवार को कस्बा स्थित कोटी पर मंदिर परिसर का साफ सफाई किया । साथ ही विद्यालय परिसर में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूक करते हुए वृक्षा रोपण का कार्य किया गया । वही मुख्य अतिथि राजपथ रेंजअधिकारी ताराशंकर यादव के द्वारा वृक्ष लगाकर पर्यावरण के तहत सजग रहने के लिए संदेश दिये ।
तत्पश्चात पर्यावरण पर एक गोष्ठी में कहा कि शुद्ध वातावरण का आधार एकमात्र पर्यावरण की रक्षा से ही संभव है, पर्यावरण की रक्षा केवल वन संरक्षण मात्र से पूरी नहीं हो सकती। तो कारखानों के धुएं एवं महानगरों में वायु प्रदूषण की समस्या पर्यावरण की शुद्धता को चुनौति दे रहे हैं। लोगों का सांस लेना कठिन हो रहा है। आवश्यकता लोगों जागरूक होना । सभी लोग वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचाया जा सकता है । वही मैडिसिन नीम प्लाट लगाकर आर्थिक रूप से मजबूत होने के साथ स्वस्थ रह कर अच्छी जीवन व्यतीत कर सकते हैं । अधिक से अधिक पेड़ लगायें साथ ही मेडिसीन प्लांट के लोगों जानकारी दें । औषधियां बना कर बीमारियों से बचाया जा सके ।
इस दौरान प्रधानाचार्य विजय कुमार विश्वकर्मा, सहायक अध्यापक सलीमउल्लाह, रश्मी व स्वयं सेवक छात्रो में लवली मौर्या, कुमारी फागुल्य, जहाना खातून, पायल चौरसिया, स्वेता पाठक, कंचन पांडेय, महिमा कुमारी, शबनम, पूजा कुमारी, आकांक्षा कुमारी, खुशबू, जागृति कुमारी, दीपू कुमारी, रंजना सिंह आभा कुमारी, यासमीन, कुमारी कल्याणी रिजवान, मु० सलीम, दीपक कुमार, विकास कुमार, दिनेश यादव, राजेश कुमार,अरविंद,नंदलाल,अभिषेक चौहान, नीरज प्रजापति, ओमसागर स्वयं सेवक मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ शमशेर बहादुर सिंह द्वारा किया गया ।







0 Comments