इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के लिए टीमों और खिलाड़ियों की नीलामी कल चेन्नई में हो चुकी है जो कि काफी चर्चा में भी बनी रही लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में यह बात बनी हुई है कि इस बार का आईपीएल सीजन एक बार फिर से चीन की कंपनी भी वह द्वारा स्पॉन्सर किया जा रहा है यानी कि अब राष्ट्रवाद और देशभक्ति का हवाला देकर लोगों को बेवकूफ बनाने वाले लोगों को चीन की कंपनी का विज्ञापन भारत में एक बार फिर से देखने को मिलेगा।आईपीएल 2021 की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो चुकी है। इससे पहले भी पहले और बड़ा सवाल ये है कि क्या आईपीएल 2021 भारत में ही होगा या फिर कहीं और होता हुआ नजर आएगा। इस बीच बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है, पता चला है कि बीसीसीआई मन बना चुका है कि आईपीएल 2021 भारत में ही होगा। लेकिन बड़ी बात ये है कि जिस तरह से पूरे देश में आईपीएल होता था, उस तरह से नहीं होगा। कहा जा रहा है कि आईपीएल 2021 के सभी लीग मुकाबले मुंबई में ही हो जाएंगे। उसके बाद जब प्लेआफ और फाइनल की बारी आएगी तो फिर इसके लिए अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का चयन किया जा सकता है।इस मामले में सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर के जरिए ट्वीट कर याद करवाने की कोशिश की है कि किस तरह से चीनी कंपनियों का बॉ’यकॉट करने की दुहाई भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा ही डाली जा रही थी।चीन भारत की सीमा पर लगातार घु’सपैठ कर रहा है और चीन की कम्पनी वीवो को फिर से IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप दे दी गई है। मॉस्टरस्ट्रोक है ना ये भी?? बाक़ी गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर जवानों की श’हादत का बदला तो चौकीदार साहेब ने टिक टॉक बैन करके ले ही लिया था। सोशल मीडिया पर इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि आखिर राष्ट्रवाद के खिलाफ जाकर फिर से चीनी कंपनी विवो आईपीएल का स्पांसर क्यों बनाया है ?
0 Comments