Ticker

6/recent/ticker-posts

स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने झांकी निकाल दिया सन्देश

 

चहनियांं/चंदौली। लोक मीडिया। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में आयोजित बीएड व डीएलएड प्रशिक्षण शिविर मां खण्डवारी पीजी कालेज चहनियांं में आयोजित हो रहा है । बुधवार को प्रशिक्षण के तीसरे दिन टोली के द्वारा झांकी एव हार्डक निकाली गयी । महिला महाबिद्यालय से प्रबन्ध निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह व निदेशक अवनीश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर हाइक को रवाना किया । इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक पूर्व जिला प्रशिक्षण आयुक्त परमहंस सिंह ,बिभागध्यक्ष डॉ0 नवनीत तिवारी,लवकुश पांडेय,अशोक सिंह,अमरंजीत यादव,उमेश यादव,अनुज कुमार,अवनीश कुमार,सीमा सिंह के जगह जगह नेतृत्व में मार्च पास्ट करते हुए मां खण्डवारी देवी इंटर कालेज,पीजी कालेज से होते हुए चहनिया कस्बा से होते हुए मां खण्डवारी देवी के मंदिर तक गये ।अलग अलग टोली बनाकर झांकी में छात्र छात्राओं ने कोविड 19,पर्यावरण संरक्षण,नारी सशक्तिकरण,नशामुक्ति,भारत स्वच्छ,सर्व शिक्षा अभियान ,देवी रूप,देव रूप आदि पर मंचन करते हुए लोगो को इसके प्रति सन्देश दिया । इस दौरान प्रबन्ध निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड से जीवन मे बहुत कुछ सीख मिलती है । इसे रियल जीवन मे उतारने की कोशिश करे व दूसरे को भी सीख दे । इसमे गाइड प्रशिक्षिका पुनिता कुमारी एव यस्तवी बानो ,स्काउट प्रशिक्षक महेंद्र कुमार,राजकुमार सिंह,अभिषेक कुमार सिंह,सोनू पांडेय,रितेश मिश्रा,शम्भू यादव ,नेहा सिंह आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments