चकिया /चंदौली । विकास खंड चकिया तिलौरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय तिलौरी में स्वच्छता के प्रति लापरवाही देखी जा रही है । जहां शौचालय में गंदगी के बाउड्रीवाल क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है । जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे व अध्यापकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है । जहां कुछ मनवढ़ युवक द्वारा विद्यालय परिसर में विद्यालय की बाउड्रीवाल फांद कर गंदगी कर रहे ।
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के आस पास गंदगी इस कदर हो गई कि बच्चों को विद्यालय पढ़ने जाने में इस रास्ते कतराते है । और विद्यालय मे शौचालय का प्रयोग न करके बाहर जाने पर मजबूर है । क्योंकि विद्यालय परिसर में बने शौचालय में गंदगी के कारण इनको बाहर जाना पड़ता है । विद्यालय परिसर से शौचालय तक साफ सफाई का अभाव बना है । जिसकी साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी नियुत किये है जिनको प्रति माह वेतन दिया जाता है । ये सफाई कर्मी वेतन लेने के दिन साफ सफाई करते हैं । वेतन लेने के बाद स्वच्छता के प्रति ठेंगा कर चले जाते हैं । बुलाने पर अश्नासन देते हैं कि अभी साफ सफाई कर दूगां । लेकिन आते नहीं है ।
बता दे कि सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिसके सरकार विद्यालय और घर घर शौचालय का निर्माण के लिए निर्धारित धनराशी भी दे रही है कि लोग बाहर शौच के न जाये जिससे गांव , नगर व विद्यालय स्वच्छ रहे । कोई बीमार न हो । लेकिन कुछ अधिकारी व कर्मचारी इस स्वच्छता के प्रति ठेंगा दिखा रहे हैं ।





0 Comments