चकिया /चंदौली । लोक मीडिया । सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया में बुधवार को प्रसार व्याख्यान माला कार्यक्रम के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा एवं समाजशास्त्र विषय पर व्याख्यान का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मृदुला ब्यास एसोसिएट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा श्री अग्रसेन महिला पीजी कॉलेज परमानंदपुर वाराणसी ने मां सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर आगाज किया । और कहा कि स्वास्थ्य के अतिरिक्त मानसिक ,सामाजिक, आर्थिक एवं नैतिक स्वास्थ्य भी समाज के लोगों के लिए अति आवश्यक है स्वास्थ्य जो नियमित दिनचर्या के साथ-साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य के लिए मानसिक गुणों को विकसित करना अति आवश्यक है ,तभी आपके व्यक्तित्व का पूर्ण रूप से विकास होगा । तभी एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव होगा ।
वही अध्यक्षता कर रही डॉ संगीता सिन्हा ने स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न आयामों पर चर्चा की और कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य के जरूरी है । स्वास्थ्य है तो सब कुछ है । समाज शास्त्र विषय पर व्याख्यान में अध्यक्ष माही खान ,उपाध्यक्ष कौशिक, सचिव शुभम द्विवेदी, सदस्य चांदनी व शिवानी गुप्ता। वही शारीरिक शिक्षा के विषय के व्याख्यान में अध्यक्ष नेहा विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अंजली यादव, महामंत्री श्याम बहादुर सिंह, सदस्य अभिषेक कुमार पाल व सनी रहे ।
इस दौरान, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता डॉ सरवन कुमार यादव, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ अमिता सिंह, डॉ प्रियंका पटेल, डॉ पवन कुमार सिंह, डॉ अशोक प्रियदर्शी, डॉ संतोष कुमार यादव, अनिल कुमार सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहीं । कार्यक्रम का संचालन रमाकांत गौड़ द्वारा किया गया ।






0 Comments