Ticker

6/recent/ticker-posts

मार्कण्डेय महादेव को जोड़ने वाला कैथी-टाडा के पीपा पुल के निर्माण में कुल दो करोड़ तीन लाख की लागत से कार्य सम्पन्न कराया गया

 


चन्दौली / लोक महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर मा0 मंत्री कौशल विकास एवं उद्यमिता मत्रालय भारत सरकार एव जनपद के सांसद डॉ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा वर्चुअल माध्यम से मार्कण्डेय महादेव को जोड़ने वाला कैथी-टाडा के पीपा पुल का उद्धघाटन मा गंगा की विधिवत पूजन कर किया गया । इस दौरान उन्होने उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि जो कार्य आज पीपा पुल का हुआ है । वह क्षेत्रिय जनता काफी अरसे से इन्तजार कर रही थी। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार कि बेवजह भीड़ की सामना न करना पड़े इसके लिए मा0 मंत्री जी ने पुलिस अधीक्षक को निदेर्शित करते हुये कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुये वाराणसी पुलिस से समन्वय बनाकर चन्दौली पुलिस दोना तरफ सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें । कहा कि प्रत्येक वर्ष के 8 माह तक पीपा पुल का संचालन शुरू रहेगा बाढ़ में इसे कुछ दिनों के लिए हटाया जाएगा । कहा कि इस पीपा पुल के निर्माण से आस-पास के लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ रहे है । आस पास के नागरिकों को मा मंत्री जी ने धन्यवाद दिया । साथ ही क्षेत्रिय जनता को भरोषा दिलाते हुये कहा कि पीपा पुल के निर्माण से रोजगार की अपार सम्भावनाए शुरू होगी । इसको क्षेत्रिय जनता बखूबी जा रही है । पीपा पुल का निर्माण समयावधि में पूर्ण कराने पर अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी वाराणसी को मा0 मंत्री जी ने बधाई दी । पीपा पुल के निर्माण होने से चन्दौली, वाराणसी व गाजीपुर के जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगा साथ ही रोजगार के अपार सम्भावनाए बनेगी । मारकण्डेय महादेव को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास जारी है । मा0 विधायक चकिया श्री शारदा प्रसाद ने इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित किया और सरकार के नितियों को गिनाया साथ ही पक्के सेतु निर्माण की मांग रखी जिस पर मा मंत्री जी द्वारा क्षेत्रिय लोगों को भरोषा दिलाते हुये कहा कि जल्द ही स्वीकृति प्रदान कराने के लिए प्रयासी जारी रहेगा । साथ ही मेडिकल कालेज जनपद में शीघ्र बनेगा इसका डिजाइन तैयार हो चुका है, निर्माण कार्य जल्द ही प्रारम्भ होगा ।  जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने बताया कि पीपा पुल के निर्माण में कुल दो करोड़ तीन लाख की लागत से कार्य सम्पन्न कराया गया है । जिलाधिकारी ने कहा कि मारकण्डेय महादेव स्थल यह पर्यटन का क्षेत्र है । दर्शन करने वाले सभी श्रद्धालुओं को सहुलीयत मिलेगी , मारकण्डेय महादेव का आसानी से दर्शन मिलेगा । आस - पास के क्षेत्रिय जनता को दैनिक व्यापार में सम्भावना बढ़ेगी । पीपा पुल की लम्बाई 525 मीटर लम्बा है ।  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुल का निरीक्षण कर मारकण्डेय महादेव का दर्शन भी किया गया । इस अवसर पर विधायक चकिया शारदा प्रसाद , भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिह , अधिशासी अभिन्ता पीडब्लूडी , पूर्व जिलाध्यक्ष राणा सिह , सूर्यमुनी तिवारी , मण्डल अध्यक्ष संकठा राय , राजेश सिंह , राजीव सिंह सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments