चहनियां।चंदौली। लोक मीडिया । बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ पुल से बालक बिजय गुजराती 15 वर्ष ने गंगा में छलांग लगा ली । वह वाराणसी का रहने वाला था । गंगा में कूदने से पहले अपने पिता पर फोन भी किया था । पुलिस गोताखोरों के माध्यम से तलाश करने में जुटी ।
वाराणसी अशोक बिहार कालोनी पांडेय के रहने वाले देवराज गुजराती किराया पर रहकर फेरी व मेहनत मजदूरी कर परिजनों का जीविकोपार्जन करता है । मंगलवार की शाम को घर से 400 रुपये चुराकर जुआ खेल गया । देर रात घर आने पर माँ मनसुख देवी ने उसके इस हरकत पर थप्पड़ जड़ दिया । सुबह होने पर वह घर से बिना बताये भाग गया । बलुआ पुल पर पहुच गया । सिरसा भगतुआ के रहने वाले आशुतोष यादव जो कोचिंग पढ़कर घर जा रहा था रोककर बालक ने इमरजेंसी बताकर फोन मांगा । फोन से अपने पिता से यह बोला कि मैं बलुआ पुल से कूदकर जान देने जा रहा हूं । कुछ देर वह गंगा में छलांग लगा दिया । पुल से कूदने की सूचना पर पहुँचे बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल किया । वही गोताखोरों के साथ बालक को तलाशने में जुट गये है । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बालक की तलाश गोताखोरों को लगाकर किया जा रहा है।





0 Comments