Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवबरात निकलने से पहले युवाशक्ति समिति के लोगों ने किया कब्बा का साफ सफाई

 



  सिकन्दरपुर/चंदौली। लोक मीडिया । महाशिरात्रि पर शिवबारात का झाकी निकाली जाती है जो पुरे कस्बा का भ्रमण कर मेला स्थल शिव मंदिर पर पहुंचती है । जहां  सिकंदरपुर पोखरे पर लगने वाले मेले को लेकर  युवाशक्ति सेवा समिती सिकन्दरपुर के सदस्यो द्वारा बुधवार को सिकन्दरपुर पोखरे से ले कर सिकन्दरपुर बाजार , चौराहा कस्बा  तक साफ  सफाई का अभियान चलाया गया ।  युवाशक्ति सेवा समिती के सदस्यो ने स्वयं झाड़ू लेकर  पूरे सिकन्दरपुर बाजार में अपने हाथो से झाड़ू लगाया । स्वच्छता की यह पहल देखकर  जिसकी भूरी भूरी प्रसंसा ग्रामवासी साफ सफाई मे लग गए ।  सफाई अभियान का नेतृत्व युवाशक्ति सेवा समिती के अध्यक्ष प्रियम गुप्ता व उपाध्यक्ष शुभम केशरी  ने किया। 

इस दौरान  अवनिश मौर्य , सबलु प्रजापति, साहिल, विकाश केशरी , चंद्रचूर्ण, विनीत मोदनवाल, अमन, मयंक, साबिर बिन्दास , राज , अंश, गोलू , नितेश, सौरभ प्रिंश, जय (R.J) , विशाल सहित समिति के कई  लोग शामिल रहे ।


Post a Comment

0 Comments