Ticker

6/recent/ticker-posts

शिव संग पार्वती विवाह में भक्तगण रहे बराती घराती

 


नगर स्थित पूर्वी बाजर  मुहम्मदाबाद मां   दुर्गा जी के मंदिर में विधि विधान से शिव पार्वती जी का विवाह में किया गया मांगलिक कार्यक्रम    


चकिया /चंदौली ।लोक मीडिया । नगर स्थित पूर्वी बाजर मुहम्मदाबाद में  मां दुर्गा जी के मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पर  गुरूवार को विधि विधान से भगवान शिवजी संग पर्वती जी के विवाह का आयोजन कर भक्तगण द्वारा सालगिरह के रूप में मनाया गया  । जहां मां काली जी के मंदिर परिसर से भगवान शिव जी बारात बैंड बाजे के निकाली गई ।


बारात मां दुर्गा जी के मंदिर परिसर पहुंच कर विवाह का मांगलिक कार्यक्रम किया गया । वही मंडप बनाकर राजेन्द्र तिवारी  पंडित जी के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से शिव पार्वती जी का विवाह शंखनाद के सम्पन्न किया वही कन्यादान मंदिर मालिक उमाशकंर गुप्ता ने किया  । वही क्षेत्र के भक्तगण घराती बराती बन कार्यक्रम का शामिल रहे साथ महिलाएं भक्ति  संगीत, विवाह गीत प्रस्तुत की ।

बता दे कि  इसके पूर्व मंमलवार को मंडप पूजन का कार्य सम्पन्न कराया गया। इसी क्रम में 10 मार्च दिन बुधवार को हरिद्रलेपन का  कार्यक्रम किया गया था । कार्यक्रम  व्यवस्थापक बाबूलाल गुप्ता और मंदिर के पुजारी सतीश दूबे व भक्तगण मौजूद रहे । वही माता जी के आरती के बाद उपस्थित लोगों में प्रसाद वितरण किया ।

Post a Comment

0 Comments