चकिया / भारत की आजादी के 78वें वर्ष में चकिया नगर के गांधी पार्क में उप जिलाधिकारी चकिया दिव्या ओझा ने परंपरागत रूप से ध्वजारोहण किया इसके पश्चात राष्ट्रगान गया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनकेआश्रितों को नगर पंचायत चकिया के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव द्वारा माला अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया तथा आजादी की लड़ाई में उनके द्वारा किए गए योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
चकिया नगर स्थित गांधी पार्क में बापू बाल विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा झंडा तिरंगा मेरी शान है हरा श्वेत केसरिया पहचान है गीत प्रस्तुत किया गया।
इसके पश्चात महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आजादी की लड़ाई में अविस्मरणीय योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में नारे लगाए गए तथा मिष्ठान का वितरण किया गया।
आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वप्रथम चकिया के वार्ड नंबर पांच स्थित मां काली मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया इसके बाद उप जिला अधिकारी चकिया सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में गांधी पार्क में तिरंगा फहराया गया वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत चकिया में ध्वजारोहण करने के लिए चकिया विधायक कैलाश आचार्य पहुंचे चकिया नगर के विद्यालयों के शिक्षार्थी नगर की सड़कों पर रैली निकालकर भारत माता की जय वंदे मातरम सहित अमर शहीदों के सम्मान में नारे लगाते हुए सड़कों पर प्रभात फेरी निकाली गई जिससे पूरा माहौल देश प्रेम से सराबोर हो गया
इसके पश्चात चकिया तहसील परिसर में एसडीएम चकिया दिव्या ओझा तथा तहसीलदार सुरेश चंद्र द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर चकिया अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व प्रमुख बच्चन सिंह विनोद सिंह गणित अधिशासी अधिकारी संतोष चौधरी तरुण भार्गव सभासद उमेश चौहान कमलेश यादव पूजा गुप्ता दिव्या जायसवाल सुरेश सोनकर बालाजी वैभव मिश्रा पांडे अवधेश द्विवेदी आदि सहित दर्जनों की संख्या में चकिया नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।







0 Comments