लोकपति सिंह मौर्य (जिला संवाददाता)
चन्दौली। सैदूपुर। लोक मीडिया दैनिक। स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर में प्रधानाचार्य राजेेश कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ, वहीं भारत माता की जय, वंदे मातरम सहित अमर शहीदों के सम्मान में नारे लगाये गये। इसके अलावा कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया साथ ही बच्चों में मिष्ठान भी वितरित किया गया।
इंदर बालिका इंटर कॉलेज बरहुआ में भी ध्वजारोहण कर तिरंगा फहराया गया साथ ही अमर शहीदों के तैल चित्रों पर माल्यार्पण कर नारे भी लगाए गए विद्यालय प्रांगण में छात्राओं द्वारा मनमोहन और सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इसके अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदूपुर में भी 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम प्रधान शीला गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण कर स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य राजेश कुमार ,पूर्व प्रधानाचार्य लालजी मौर्य, अमरनाथ सिंह, राधेश्याम द्विवेदी, स्वामी कार्तिक द्विवेदी, राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार, रामअवतार सिंह कंवल, गोविंद केशरी, चंद्रभूषण चतुर्वेदी, संतोष मौर्य, रामप्यारे, राजकुमारी, इंद्रदेव सिंह यादव, रियासत अली,उषा मौर्य, बलवंत कुमार मौर्य, दिलीप पाल, सुमन लता आदि लोग उपस्थित रहे।







0 Comments