Ticker

6/recent/ticker-posts

जल निगम के नल का टोटी टूटने से बर्बाद हो रहा पानी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान लोगों में आक्रोश



चकिया/चन्दौली। विकास खण्ड के सिंकन्दरपुर ग्राम सभा स्थित बस स्टैंड के पास लगे जल निगम के नल से रोजाना हजारों लीटर पानी प्रतिदिन  बेकार बह कर बर्बाद हो रहा है मुख्य मार्ग पर लेकिन इस नल पर किसी जल निगम के कर्मचारी अधिकारियों का नजर नहीं पड़ रहा है और न तो जनप्रतिनिधियों का अब इसका जिम्मेदार किसे माना जाए, एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार जल संरक्षण को लेकर अति गंभीर है और जल ही जीवन का नारा लगाती लेकिन  कुछ कर्मचारियों के वजह से सरकार की छवि धूमिल हो रही है, चौराहे के पास पटेल पान भंडार के पास लगे जल निगम के नल से पानी बर्बाद हो रहा है, वहां के रहने वाले लोगों का कहना है कि कई दिनों से नल का टोटी टूटा हुआ है लेकिन इसे बदलवाने वाला कोई नहीं है, टोटी टूटने के वजह से हजारों लीटर पानी बेवजह गंदे नाले में बह रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोश है

Post a Comment

0 Comments