Ticker

6/recent/ticker-posts

नाली जाम से परेशान ग्रामीण, सफाईकर्मियों की लापरवाही पर फूटा गुस्सा

 


चकिया/चंदौली। विकास खंड के सिकंदरपुर पठानी टोला वार्ड नंबर 15 में नालियां जाम होने से ग्रामीणों का जीवन दूभर हो गया है। जगह-जगह गंदा पानी जमा होने से बदबू फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बावजूद सफाईकर्मी कई दिनों से गांव में नहीं पहुंचे, जिससे तंग आकर लोगों को अपने ही हाथों से नाली की सफाई करनी पड़ी। स्थानीय निवासी नामुल ने बताया कि “हम लोगों ने ग्राम प्रधान को इस समस्या की जानकारी दी थी। उन्होंने आश्वासन तो दिया, लेकिन सफाई अब तक नहीं हुई। मजबूर होकर हमें खुद नाली साफ करनी पड़ी।”

ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन की हकीकत गांवों में खोखली साबित हो रही है, जहां सफाईकर्मी सिर्फ कागजों पर काम करते नजर आते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि संबंधित सफाईकर्मियों पर कार्रवाई की जाए और गांव की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।

Post a Comment

0 Comments