लोकपति सिंह (संवाददाता)
थाना इलिया पुलिस द्वारा पिकअप गाड़ी से वध हेतु ले जाये जा रहे 07 राशि गोवंश बरामद
पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा पशुतस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में आज दिनांक 27/08/2019 को थाना इलिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पशुतस्कर पिकअप गाड़ी में पशुओं को लादकर चकिया की तरफ से माल्दह होते हुए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल वध हेतु ले कर जाने वाले हैं इस सूचना पर तत्काल इलिया पुलिस द्वारा माल्दह पुलिया के पास चेकिंग प्रारम्भ कर दी गयी कुछ समय पश्चात एक गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे कुछ दूर पहले ही पिकअप (बिना नम्बर की) को छोड़कर एक व्यक्ति खेतों में से होता हुआ भागने लगा जिसका पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया परन्तु अँधेरे का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा। पुलिस टीम द्वारा उक्त पिकअप के पास आकर देखा गया तो उसमें क्रुरता पूर्वक मुँह व पैर बांधकर लादे गये 07 राशि गोवंश बरामद किये गये। जिन्हें थाने पर लाकर मुक्त कराने के उपरांत अज्ञात गोतस्कर के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 75/19 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना इलिया पुलिस द्वारा पिकअप गाड़ी से वध हेतु ले जाये जा रहे 07 राशि गोवंश बरामद
पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा पशुतस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में आज दिनांक 27/08/2019 को थाना इलिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पशुतस्कर पिकअप गाड़ी में पशुओं को लादकर चकिया की तरफ से माल्दह होते हुए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल वध हेतु ले कर जाने वाले हैं इस सूचना पर तत्काल इलिया पुलिस द्वारा माल्दह पुलिया के पास चेकिंग प्रारम्भ कर दी गयी कुछ समय पश्चात एक गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे कुछ दूर पहले ही पिकअप (बिना नम्बर की) को छोड़कर एक व्यक्ति खेतों में से होता हुआ भागने लगा जिसका पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया परन्तु अँधेरे का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा। पुलिस टीम द्वारा उक्त पिकअप के पास आकर देखा गया तो उसमें क्रुरता पूर्वक मुँह व पैर बांधकर लादे गये 07 राशि गोवंश बरामद किये गये। जिन्हें थाने पर लाकर मुक्त कराने के उपरांत अज्ञात गोतस्कर के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 75/19 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।





0 Comments