Ticker

6/recent/ticker-posts

नक्सल प्रभावित थाना नौगढ़ के विभिन्न जंगलों व गावों में की गयी काम्बिंग

लोकपति सिंह (संवाददाता)

चन्दौली पुलिस द्वारा सीआरपीएफ व पीएसी बल के साथ संयुक्त रूप से नक्सल प्रभावित थाना नौगढ़ के विभिन्न जंगलों व गावों में की गयी काम्बिंग

 पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ के नेतृत्व में सीआरपीएफ व पीएसी बल के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ के विभिन्न जंगलों व गावों जैसे- नरकटी, गहिला बाबा, जय मोहनी, चोर मरवा आदि में काम्बिंग की गयी तथा लोगों से मिलकर बातचीत कर अभिसूचना संकलन के साथ ही गांव वालों को किसी भी बाहरी व्यक्ति के देखें जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करनें हेतु कहा गया व पुलिस अधिकारियों के सम्पर्क नम्बर भी दिये गये। लोगों से किसी भी प्रकार की समस्या पर तुरन्त स्थानीय थाने/चौकी पर आकर बताने हेतु निर्देशित किया गया तथा कहा गया कि पुलिस आप सबके हर समस्या व सुख-दुःख में साथ है और प्रत्येक समस्या का उचित निवारण अवश्य किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments